वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा शास्त्री नगर कॉलोनी में वाल पेंटिंग कार्य कराया जा रहा है। इसी के क्रम में, कांशी राम आवासीय योजना में आज दिनांक 04/03/2025 को "कर्व एंड कलर्स" संस्था के द्वारा एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग ने बच्चों के साथ मिलकर पेंटिंग गतिविधियों में भाग लिया।
वर्कशॉप में "साधू" की वाल पेंटिंग बनाई गई, जो क्षेत्र की सांस्कृतिक और कलात्मक पहचान को उजागर करती है। शास्त्री नगर कॉलोनी की कुल 14 दीवारों पर पेंटिंग कार्य किया जाएगा।
इस पेंटिंग कार्य में कई प्रमुख आर्टिस्ट भी भाग ले रहे हैं, जिनमें कम्बोडिया से "चिफुमी", अहमदाबाद से तुषार काम्बले, दिल्ली से रुचिन सोनी और अन्य आर्टिस्ट्स शामिल हैं। यह पहल वाराणसी को कला और संस्कृति के दृष्टिकोण से और भी समृद्ध बनाने में सहायक होगी।
इसके साथ ही, इन पेंटिंग्स से शास्त्री नगर कॉलोनी में एक नया अस्थेटिक वाइब (सौंदर्यपूर्ण माहौल) उत्पन्न होगा, जो न केवल शहर के टूरिस्ट आकर्षण को बढ़ावा देगा, बल्कि एक बेहतरीन फोटोजेनिक स्पॉट के रूप में भी उभरेगा। यह खूबसूरत बैकग्राउंड लोगों को यादगार तस्वीरें खींचने के लिए प्रेरित करेगा, जिससे यह जगह सोशल मीडिया पर भी खास पहचान बनाएगी।