सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत रविवार को गर्भवती महिलाओं को निशुल्क पोषण किट का वितरण पहड़िया में एक स्वास्थ्य शिविर के दौरान किया गया।
एसआर शिक्षण समिति के तत्वाधान में आयोजित वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश, हंसराज विश्वकर्मा, एवं संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति व क्षेत्रीय संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ के विपिन पाठक रहे। मुख्य अतिथियों द्वारा 125 गर्भवती महिलाओं को पोषण किट का वितरण किया गया। इस दौरान सोलर एनर्जी के वैभवी माने, समाज कल्याण अधिकारी आशीष यादव के अलावा संस्था के कई अधिकारी रहे