वाराणसी आई बैंक सोसाइट को फरवरी माह में 16 नेत्रदान प्राप्त हुए, जिससे 16 दृष्टिहीनों को दृष्टिदान दिया गया। जिसके अन्तर्गत 26 फरवरी को संत रघुवर नगर, सिगरा निवासी मंजु मेहरोत्रा व 28 फरवरी को शिवाजी नगर कालोनी, महमूरगंज निवासी एन.एल. जौहरी के मृत्युपरान्त नेत्रदान प्राप्त हुआ। संस्था के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार साह ने कहा कि प्राप्त नेत्रो में से 10 नेत्रदान कैण्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के प्रयासों से प्राप्त हुए तथा 4 नेत्रदान सरदार सुरेन्द्र सिंह के सहयोग से प्राप्त हुए। संस्था द्वारा प्राप्त नेत्रदानों में से 4 काली पुतली का प्रत्यारोपण आयुष्मान भारत योजना के तहत 4 दृष्टिहीनों को पूर्णतया निःशुल्क किया गया। प्राप्त काली पुतली में से 3 का प्रयोग डी.ए.एल.के तकनीक द्वारा 2 का प्रयोग डी.एस.ए.ई. के तकनीक द्वारा तथा 1 काली पुतली का प्रयोग पी.डी.ई.के. तकनीक द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सक डा. ऋषभ साह द्वारा किया गया। संस्था के उपाध्यक्ष बृजेश माहेशवरी ने नेत्रदान प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए डा.अजय मौर्या व उनकी टीम तथा सभी नेत्रदाता परिवारों के प्रति आभार व्यक्त किया।