श्री दिगंबर जैन समाज काशी के अध्यक्ष आरसी जैन, उपाध्यक्ष राकेश जैन और संजय जैन प्रधानमंत्री प्रदीप चंद जैनसमाज मंत्री विनोद जैन ने शासन और प्रशासन से काशी में स्थित जैन धर्म की चार जन्म स्थली का कल्याण करने की मांग की है । इस अवसर पर जैन समाज के उपाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों में से चार तीर्थंकरों का जन्मस्थली काशी है। सरकार काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर जैन तीर्थंकरों की जन्मस्थली का विकास करें । जिससे काशी में धार्मिक तीर्थ यात्री और बढ़ जाएंगे साथ ही काशी में आने वाली रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी होगी ।
जैन समाज की मांग इस प्रकार है।
काशी में स्थित चार भगवानों की जन्मस्थली क्रमशः भगवान सुपार्श्वनाथकी जन्म स्थली भदैनी भगवान चंदा प्रभु की जन्म स्थली चंद्रपुरी भगवान श्रेयांसनाथ की जनम स्थली सारनाथ और भगवान पार्श्वनाथ
नाथ की जन स्थली भेलूपुर में भव्य द्वार बनाया जाए।
काशी हिंदू विश्व विद्यालय में जैन चेयर की पूर्व की भांति पुनः स्थापना हो।
चारों जन्म स्थली परिसर का काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर विकाश हो।
रेलवे स्टेशन पर भी चारों जन्म स्थली के इतिहास का बोर्ड लगाया जाए।
भेलूपुर रोड का नाम भगवान पार्श्वनाथ पथ किया जाए।
गंगा के किनारे स्थित जैन घाटों का विकास किया जाए।
चंद्र पूरी गांव का संपूर्ण विकाश तीर्थ स्थलों की तरह किया जाए रोड बनवाई जाए।अगल बगल फूल पौधे लगवाए जाए सुंदरीकरण किया जाए।