पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों को विदाई समारोह का आयोजन कर की गयी भावभीनी विदाई।
वाराणसी 28 फरवरी को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा कैम्प कार्यालय स्थित सभागार मे अधिवार्षिता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियो को विदाई समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गयी। पुलिस आयुक्त द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियो को सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र, अंगवस्त्रम व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में सेवा निवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्गदर्शन मिलता रहेगा। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त लाइन श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन डा. ईशान सोनी, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।
सेवानिवृत्त होने वाली पुलिसकर्मी उ.नि. देवानन्द मिश्र नियुक्ति थाना मिर्जामुराद, उ.नि. शंकर शरण पाण्डेय थाना कैण्ट, उ.नि.संजय कुमार शुक्ला अभिसूचना, लीडिंग फायरमैन मंशा राम फायर सर्विस, लीडिंग फायरमैन मानवेन्द्र कुमार राय फायर सर्विस रहे।