MENU

सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा में संपन्न हुआ नेक्सस ऑफ गुड वाराणसी चैप्टर शुभारंम



 01/Mar/25

दिनांक 1 मार्च 2025 को सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा के प्रांगण में नेक्सस ऑफ गुड वाराणसी चैप्टर का शुरुआत किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  अनिल स्वरूप (सेवानिवृत्त आईएएस, भारत के कोयला एवं शिक्षा सचिव, नेक्सस ऑफ गुड के संस्थापक अध्यक्ष एवं लेखक वर्चुअल ) , हिमांशु नागपाल (मुख्य विकास अधिकारी,वाराणसी), आयुष बंसल (संस्थापक एवं सीईओ आईड्रीमकैरियर), विनेश मेनन (महानिदेशक एवं सीईओ एराइज),श्रीमती माया सिंह ठाकुर (अध्यक्ष-सान्वी महिला जन सेवा संस्थान) एवं सनबीम समूह के चेयरपर्सन डॉ दीपक मधोक उपस्थित थे। सनबीम समूह की निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया । सनबीम समूह के चेयरपर्सन डॉ दीपक मधोक ने अपने संबोधन में कहा कि सनबीम के लिए बड़े गर्व की बात है की नेक्सस आफ गुड जैसी संस्था से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ जो समाज की बेहतरी के लिए किए जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना की और उससे सीख लेकर अन्य लोग भी इस तरह के सकारात्मक योगदान से समाज के विभिन्न कार्य कर सकते हैं।
अनिल स्वरूप जी ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि"नेक्सस ऑफ गुड" एक अनूठी पहल है जो समाज में सकारात्मक बदलाव को लाने वाले अच्छे कार्यों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। इस पहल का उद्देश्य उन व्यक्तियों और संगठनों की प्रेरणादायक कामों को एक पोर्टल पर सक्रियता से उजागर करना है जो समाज में सकारात्मक योगदान दे रहे हैं, जिससे न केवल अच्छे कार्यों को पहचान दी जाती है, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित कर व्यापक स्तर पर अपनाने की प्रेरणा भी दी जाती है। हिमांशु नागपाल जी ने कहा कि"नेक्सस ऑफ गुड" विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सेवा और नवाचार में हो रहे बेहतरीन कार्यों को सामने लाकर समाज में बदलाव की लहर पैदा कर रहा है। आयुष बंसल एवं विनेश मेनन कहा कि नेक्सस ऑफ गुड का मुख्य उद्देश्य समाज में हो रहे सकारात्मक प्रयासों को पहचान और प्रचार देने के साथ ही अच्छी पहल को दूसरों तक पहुँचाकर उसे दोहराने योग्य बनाना है। एरियाज अपने तरीके से इसके साथ जुड़ाव रखती है। हमारा प्रयास है कि जहां भी सम्भव हो अच्छे कार्यक्रम के द्वारा इसे बहुत बढावा दिया जाए। सान्वी महिला जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती माया ठाकुर जी ने कहा कि हमारा लक्ष्य एक ऐसा समुदाय बनाना, जहां लोग एक-दूसरे से सीखें और प्रेरित हों।यह पहल न केवल प्रेरणादायक उदाहरणों को साझा करने का मंच है, बल्कि एक आंदोलन भी है जो समाज में अच्छे कार्यों की श्रृंखला को और मजबूती प्रदान करता है। सनबीम समूह की अध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही हर्ष का क्षण है कि हमें नेक्सस ऑफ गुड वाराणसी चैप्टर में सम्मिलित होने एवं उनके विचारों को सुनने और समझने का अवसर प्राप्त हुआ जो समाज के विकास और प्रगति में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने सबसे विनम्र अनुरोध करते हुए कहा कि वाराणसी सिटी चैप्टर में सक्रिय रहने की आवश्यकता पर बल देते हुए यह आशा प्रकट किया कि इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगर में हमेशा शुभ और उत्कृष्ट कार्यों और लोगों के समाज के लिए किए गए कामों को सराहा जाएगा और उनको नेक्सस ऑफ गुड परिवार में जोड़कर अन्यों के लिए प्रोत्साहित करने का हर सम्भव संस्थात्मक कार्य किया जाएगा इसे आगे तक विस्तारित करने के संकल्प के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2286


सबरंग