कोरोना महामारी के चलते विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूर विशेष ट्रेनों व सड़क मार्ग से घर वापसी कर रहे है। जिलाधिकारी वाराणसी के दिशा निर्देश पर विशेष ट्रेनों से वाराणसी पहुँच रहे प्रवासी मजदूरों की कोरोना से रोकथाम व व्यवस्था बनाए रखने के लिए एनडीआरएफ की तीन टीमों को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की टीमें विशेष ट्रेनों से आये मजदूरों को कोरोना सम्बन्धी सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक कर रहीं हैं और साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क व अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में समझाते हुए ट्रेन से उतारने में जिला प्रशासन का सहयोग कर रही है | यह टीमें ट्रेनों के आवागमन के दौरान सभी कोरोना संबंधी सुरक्षा उपायों को मद्देनज़र रखते हुए प्लेटफॉर्म से लेकर उनकी बसों तक पहुंचाते हुए सभी मजदूरों को कतारबद्ध व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहीं है। जिससे कि कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाने वाली जांच व् अग्रिम कार्यवाही की प्रक्रिया से ही गुज़रे |
इसके अतिरिक्त सड़क मार्ग से पैदल आ रहे मजदूरों को वाराणसी स्थित राजातालाब के मदरलैंड पब्लिक स्कूल में रोककर, अलग-अलग बसों से उनके निवास स्थानों तक पहुँचाया जा रहा है। यहाँ भी एनडीआरएफ की दो टीमों को तैनात किया गया हैं जो की प्रवासी मजदूरों को कोरोना सम्बन्धी सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक कर रहीं हैं और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क की महत्ता व अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में समझा रही है। जिला प्रशासन के साथ मिलकर एनडीआरएफ की टीमें सफलतापूर्वक इन सभी प्रवासी मजदूरों को वाराणसी से उनके घरों तक भेजने में मदद कर रही है |