दिनांक 1 मार्च 2025, दिन शनिवार को पंचक्रोशी रोड, अशोक बिहार कॉलोनी वाराणसी में 'सनबीम वर्ल्ड स्कूल' के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया ।
सर्वप्रथम विद्यालय की संस्थापिका एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी०ई०ओ०) श्रीमती अलीशा मधोक वालिया, अध्यक्ष डॉ० प्रदीप बाबा मधोक, उपाध्यक्षा श्रीमती पूजा मधोक, डैलिम्स सनबीम स्कूल के अतिरिक्त निदेशक श्री माहिर मधोक ने सामूहिक रूप से वाग्देवी माँ सरस्वती की प्रतिमूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर विद्यालय का उद्घाटन किया।
तत्पश्चात विद्यालय की अतिरिक्त निदेशिका मिस जुबली जिंटा ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत बुके एवं उपहार भेंट करके किया।
तत्पश्चात सनबीम वर्ल्ड स्कूल' की संस्थापिका एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी०ई०ओ०) श्रीमती अलीशा मधोक वालिया ने अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह का स्वागत करते हुए बताया कि इस विद्यालय में पहले से ही नर्सरी से कक्षा 3 तक कक्षाएँ सर्वोच्च गुणवत्ता के साथ चल रही थी, परंतु काशीवासियों की माँग पर अब हम इसे कक्षा 8 तक बढ़ा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि आपके बच्चों को यहाँ सर्वोत्तम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी। अत्याधुनिक शैक्षिणिक तकनीकियों के माध्यम से छात्रों को शिक्षित करके एक कुशल नागरिक बनाना ही हमारा परम उद्देश्य एवं लक्ष्य है। बड़े हर्ष के साथ उन्होंने बताया कि अभी तक सनबीम वल्र्ड स्कूल दुनिया के 35 देशों में सुचारू रूप स चल रहा है और जून-जुलाई 2025 तक अमेरिका और इंग्लैंड में भी इसकी शाखाएँ खुलने जा रही हैं।
उद्घाटन अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती पूजा मधोक ने जनसमूह को विद्यालय संबंधी अनेक विशेषताओं से अवगत कराते हुए विश्वास व्यक्त किया कि अत्याधुनिक तकनीकियों से युक्त कक्षाएँ, प्रयोगशालाएँ, पुस्तकालय, खेल का मैदान आदि से परिपूर्ण यह विद्यालय आपके बच्चों के चहुंमुखी विकास हेतु आपकी उम्मीदों पर अवश्य ही खरा उत्तरे, ऐसा हमारा संकल्प है। उन्होंने बताया कि विद्यालय की शुल्क को आपके सामर्थ्यानुसार निश्चित किया गया है।
विद्यालय के अध्यक्ष डॉ०प्रदीप बाबा मधोक ने अपने लिखित संदेश में काशीवासियों को आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षित करने का यह महत्वपूर्ण कार्य आपके साथ के बिना असंभव है। अतः विद्यालय की उन्नति एवं शैक्षणिक अभियान में आपके सहयोग की हमें सदैव अपेक्षा रहती है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की डीन ऑफ एकेडमिक श्रीमती मुस्कान माथुर ने उपस्थित पदाधिकारीगण एवं अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।