वाराणसी। सिगरा स्थित सुविधा साड़ी के शोरूम में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पहुंची, जहाँ सुविधा साड़ी के चेयरमैन अमित शेवारमानी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान अपर्णा यादव ने दर्जनों वेरायटी की मनपसंद साड़ी ख़रीदी। उन्होंने कहा बनारसी साड़ी का क्रेज देश में ही नहीं पूरे विश्व में है। सुविधा साड़ी में हर तरह की साड़ी उपलब्ध हैं। यहा आकार बहुत अच्छा लगा। एक से बढ़कर एक साड़ी की श्रृंखला देख सुविधा साड़ी की तारीफ़ की। इस दौरान अर्पणा यादव से अमित शेवारमानी की कई बिन्दुओं पर सार्थक चर्चा हुई।