MENU

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दर्शनार्थियो के चोरी की 9 मोबाइल के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार



 28/Feb/25

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर व महाकुम्भ व महाशिवरात्रि के चलते अन्य प्रान्तो से बाबा विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में दर्शन व पूजन के लिए आये दर्शनार्थियो के भारी भीड़ होने के कारण हो रहे चोरी व लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 28.02.2025 को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हरिश्चन्द्र पार्क से 03 पुरुष चोरों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से महाकुम्भ के चलते अन्य प्रान्तो से बाबा विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में दर्शन व पूजन के लिए आये दर्शनार्थियो के भारी भीड़ होने के कारण चोरी किये गये कुल 09 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता प्राप्त किया गया, जिसमें से 01 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन थाना कोतवाली पर दिनांक 27.02.2025 को पंजीकृत हुए मु0अ0सं0- 22/2025 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित होना पाया गया I बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमा में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी किया गया तथा अन्य मोबाइल फोन के बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0- 23/2025 धारा- 35(1)/317(2) बीएनएस पंजीकृत करते हुये गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

महाकुम्भ व महाशिवरात्रि के चलते अन्य प्रान्तो से बाबा विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में दर्शन व पूजन के लिए आये दर्शनार्थियो के भारी भीड़ होने के कारण चोरी किये गये कुल 09 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता प्राप्त किया गया, जिसमें से 01 अदद मोबाइल फोन थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 22/2025 धारा- 303(2) बीएनएस से संबंधित है ।

अभियुक्त ने पूछ-ताछ में बताया कि महाकुम्भ प्रयागराज के चलते अगल-अलग प्रदेशो जिलो से दर्शनार्थी, काशी विश्वनाथ धाम व बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए आ रहे थे। भीड़ बहुत ज्यादा होने के कारण भीड़ का फायदा उठाकर आसानी से हम लोग दर्शनार्थियों के जेब में रखे मोबाइल फोन को चुरा लेते थे। हम लोगो ने सारे मोबाईल फोन अलग अलग लोगो से चुराये है।

गिरफ्तार 22 वर्षीय अभियुक्त शिवा सिंह पुत्र सुरजन सिंह ग्राम पाण्डेसर थाना पाण्डेसर जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल, 20 वर्षीय अभियुक्त जीत माली पुत्र मंगल माली निवासी ग्राम चौसा जिला बक्सर बिहार व 19 वर्षीय अभियुक्त दीवाना कुमार पुत्र पुत्र स्व0 राजा माली निवासी ग्राम पाण्डेसर थाना पाण्डेसर जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल का निवासी था I

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली कमि० वाराणसी के उ०नि० नितेश कुमार चौकी प्रभारी काल भैरव, उ०नि० शिव स्वरुप पाण्डेय, चौकी प्रभारी सप्तसागर, उ०नि० प्रशान्त कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी गायघाट, का० शिवम भारती, थाना कोतवाली, का० अरुण कुमार व्यास, थाना कोतवाली, का० पुष्कर पटेल मौजूद रहे I


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5162


सबरंग