आज दिनांक 28/02/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री जय नाथ मौर्या के सेवानिवृत्ति उपलक्ष्य में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अपराह्न 03:00 बजे वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में हुआ।
इस अवसर पर डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने सेवानिवृत्त कर्मचारी के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उत्कृष्ट कार्य एवं समर्पित सेवा के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही, उन्होंने कहा कि श्री मौर्या की सेवाएं हमेशा याद रखी जाएंगी।
कार्यक्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण के अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री सुनील सिन्हा, मंत्री श्री अभिषेक सिंह और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री अनरुद्ध पाण्डेय भी इस समारोह में शामिल हुए और श्री मौर्या को उनके उत्कृष्ट कार्य तथा समर्पित सेवा के लिए बधाई दी।
यह समारोह सेवानिवृत्त कर्मचारी जय नाथ मौर्या के योगदान को याद करने और उन्हें सम्मान देने का एक महत्वपूर्ण अवसर था I