वाराणसी के चोलापुर स्थित गोला के रहने वाले MLC विनीत सिंह की माँ मीरा सिंह का दिनांक 19 फरवरी को गोलोकवासी हो गई, उनके निधन से पूरे परिवार में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
बता दें कि मिर्जापुर सोनभद्र के लोकप्रिय MLC विनीत सिंह के चोलापुर स्थित गोला गाँव में माँ मीरा सिंह के स्वर्गवासी होने पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का तांता लगा हुआ है। MLC ने बताया कि माँ मीरा सिंह का जन्म 3 जनवरी 1931 को हुआ था और उन्होंने दिनांक 19 फरवरी 2025 को अपना भौतिक जीवन त्यागकर गोलोक के लिए प्रस्थान कर दिया है l उन्हें मुखाग्नि MLC साहब भाई पुत्र गोपाल सिंह ने दिया है।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में रमेश कुमार, प्रांत प्रचारक काशी प्रांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व अशोक कुमार मिश्र, प्रधान संपादक क्लाउन टाइम्स व महामंत्री वाराणसी प्रेस क्लब सहित तमाम विशिष्टजन रहे l
मीरा सिंह का दसवां 28 फरवरी दिन शुक्रवार को होगा व त्रयोदशाह संस्कार दिनांक 3 मार्च 2025 को MLC विनीत सिंह के गाँव गोला (चोलापुर) में होगा।
ओम शांति...