MENU

रोशनी से जगमगा रहा है श्री काशी विश्वनाथ धाम



 25/Feb/25

मंदिर सीईओ ने लिया तैयारियों का जाएगा, न्यास के कार्मिकों को तैयारियों को जल्द पुख्ता करने का दिया निर्देश

महाशिवरात्रि : श्री काशी विश्वनाथ धाम में महापर्व महाशिवरात्रि की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। श्री काशी विश्वनाथ धाम का कोना-कोना रोशनी से जगमग हो गया है। विद्युत झालरों और रंग-बिरंगी लाइटों से की गई आकर्षक सजावट से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण की आभा देखते ही बन रही है। महाशिवरात्रि की तैयारियों को पुख्ता कराने में न्यास के अधिकारी भी जुटे हुए हैं। मंदिर के सीईओ श्री विश्व भूषण ने धाम का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने तैयारियों में जुटे कार्मिकों को महाशिवरात्रि के दृष्टिगत सभी कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंधों का भी जायजा लिया और कतार में लगे श्रद्धालुओं से बातचीत कर व्यवस्था का फीडबैक भी लिया। सीईओ ने कतार में लगे कई बुजुर्ग श्रद्धालुओं के पैर में दर्द होने पर उनके सुगम दर्शन की व्यवस्था कराई। वहीं गोद में बच्चे लेकर कतार में चल रहे श्रद्धालुओं को भी न्यास के कार्मिक लगाकर श्री काशी विश्वनाथ महादेव का सुगम दर्शन कराया। उन्होंने बाल भक्तों के पास पहुंचकर श्री काशी विश्वनाथ महादेव के स्नेह के तौर पर बिस्कुट, टॉफी, चॉकलेट भी दिए। महादेव का आशीर्वाद पाकर बच्चे प्रसन्न हो गए और हर हर महादेव के जयकारे लगाने लगे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9753


सबरंग