पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व मे थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं०-054/25 धारा 65(1) बी0एन0एस0 व 5एल/6 पॉक्सो एक्ट थाना मण्डुवाडीह कमि0 वाराणसी से संबंधित नामजद वांछित अभियुक्त 21 वर्षीय धीरज कुमार राठौर पुत्र अशोक राठौर निवासी भिटारी थाना लोहता कमि० वाराणसी को दिनांक-24.02.2025 को समय करीब 13.25 बजे से गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 23.02.2025 को वादिनी मुकदमा/प्रार्थिनी ने उनकी नाबालिग पुत्री उम्र करीब 16 वर्ष के साथ विपक्षी धीरज राठौर द्वारा बहला-फुसलाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना मण्डुवाडीह में मु0अ0सं0-054/25 धारा 65(1) बी0एन0एस0 व 5एल/6 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना प्र0नि0 भरत उपाध्याय द्वारा की जा रही थीI
गिरफ्तार करने वाली पुलिस में थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी के प्र०नि० भरत उपाध्याय, का० अमति कुमार तिवारी, का० विनय कुमार, म०का० शशि पाण्डेय मौजूद रहेंI