MENU

थाना लंका पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की बिक्री करने वाला अभ्यस्त अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लगभग 1 लाख रुपये का अवैध गाँजा बरामद, विभिन्न थानों में दर्ज हैं दर्जनों अभियोग



 25/Feb/25

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं युवाओं को नशे के जाल से बचाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना लंका पुलिस द्वारा दिनांक 25.02.2025 को गस्त व चेकिंग के दौरान थाना लंका पुलिस द्वारा झोला लेकर खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गयी तो पूछताछ के दौरान अभियुक्त के द्वारा झोले में गांजा होना सुनिश्चित हुआ और झोले की चेकिंग के दौरान अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ। अभियुक्त को कारण बताते हुए मौके पर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया।

अभियुक्त राधे कृष्ण तिवारी उर्फ छोटू पुत्र बानू प्रकाश तिवारी निवासी तिपारा थाना बदलापुर जनपद हालपता मृत्युन्जय मन्दिर सामनेघाट थाना लंका कमि0 वाराणसी उम्र 29 वर्ष को जजेज गेस्ट हाउस के पास, सामने घाट थाना लंका, कमि0 वाराणसी से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

अपराधी पर पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरण

1. मु0अ0सं0 0068/2025 धारा  8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।

2. मु0अ0सं0 103/2024 धारा  3/25 आर्म्स एक्ट थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।

3. मु0अ0सं0 101/2024 धारा  380/411/457 थाना लंका, कमि0 वाराणसी।

4. मु0अ0सं0 100/2024 धारा  380/411/457 थाना लंका, कमि0 वाराणसी।

5. मु0अ0सं0 55/2022 धारा  45 कारागार अधि0, 7 सीएलए एक्ट, 120बी/147/353 भा0द0वि0 व 3/ सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 थाना लालपुर पाण्डेयपुर, कमि0 वाराणसी।

6. मु0अ0सं0 310/2021 धारा  8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।

7. मु0अ0सं0 563/2019 धारा  25 आर्म्स एक्ट थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।

8. मु0अ0सं0 562/2019 धारा  411/414 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।

9. मु0अ0सं0 376/2019 धारा  286/323/392/411/504/506 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।

10. मु0अ0सं0 335/2019 धारा  120बी/323/342/395/412/413/414 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।

11. मु0अ0सं0 740/2018 धारा  8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता व बरामदगी

राधे कृष्ण तिवारी उर्फ छोटू पुत्र बानू प्रकाश तिवारी निवासी तिपारा थाना बदलापुर जनपद जौनपुर हाल पता मृत्युन्जय मन्दिर सामनेघाट थाना लंका कमि0 वाराणसी उम्र 29 वर्ष ।

गिरफ्तारी का दिनांक व घटनास्थल -  दिनांक घटना 25.02.2025 को जजेज गेस्ट हाउस के पास सामने घाट, थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।

अभियुक्त के कब्जे से झोले में रखा 1.600 कि0ग्रा0 अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बरामद, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये है

 

विवरण पूछताछ

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि साहब गलत संगति में पड़कर मुझे बुरी लत लग गयी जिससे मैं नशे का आदी हो गया तथा अपनी लत को पूरा करने के लिए नशा करने वाले लोगों को राह चलते अवैध मादक पदार्थ को बेचता हूँ तथा इससे जो लाभ मुझे मिलता है उससे अपना गुजारा करता हूँ। मुझे माफ कर दीजिए मैं आगे से ऐसी गलती नहीं करूंगा।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी के प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, चौकी प्रभारी नगवा उ0नि0 शिवाकर मिश्र, थाना लंका के हे0का0 अरविन्द राय, का0 उमेश कुमार गुप्ता, का0 अमित कुमार शुक्ल, का0 सूरज कुमार सिंह, का0 कृष्णकान्त पाण्डेय, का0 पवन कुमार, मौजूद रहेंI


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3654


सबरंग