MENU

मण्डलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी वर्ष 2025 के प्रतिभागी विजेताओं को मेयर अशोक तिवारी ने किया पुरस्कृत



 24/Feb/25

वाराणसी। मण्डलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी वर्ष 2025 में पारितोषिक वितरण के मुख्य अतिथि अशोक तिवारी, महापौर वाराणसी ने पुष्प प्रदर्शनी में प्रतिभागी विजेताओं को दिनांक 23 फरवरी, 2025 को पुरस्कृत किया। अशोक तिवारी, महापौर वाराणसी द्वारा विजेताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन्होंने पुरस्कार जीता है, उनको बहुत बहुत बधाई देता हूँ, परन्तु जो लोग पुरस्कार नहीं जीत पाये हैं उनके सराहनीय योगदान के लिए भी धन्यवाद देता हूँ। महापौर द्वारा प्रतिभागियों का प्रोत्साहन करते हुए वाराणसी मण्डल के किसानों द्वारा औद्यानिक कार्यों में किये जा रहे विशेष योगदान की सराहना की गयी। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि यह प्रदर्शनी बहुत ही लाभकारी एवं जनमानस में लोकप्रिय हो गयी है, जिसको प्रत्येक वर्ष भव्य तरीके से कराया जाना चाहिए।

शाकभाजी वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए वरिष्ठ अधीक्षक केन्द्रीय कारागार वाराणसी, फल वर्ग के लिए बीएचयू गेस्ट हाउस वाराणसी, शाकमाजी एवं फलों से निर्मित पदार्थ वर्ग में आलोक कुमार राजेन्द्र बिहार कालोनी वाराणसी, गुलाब के कटे फूल, गमलों में लगी डहेलिया वर्ग के लिए मुख्य अधिशाषी अधिकारी छावनी परिषद वाराणसी, प्रदर्शनी का सर्वोत्म गुलाब एवं शादी मण्डप वर्ग के लिए एशिया नर्सरी सरकारीपुरा मंडुआडीह वाराणसी, किंग आफ द शो के लिए आदर्श पटेल न्यू ग्लोब नर्सरी मण्डुआडीह वाराणसी, क्वीन आफ द शो के लिए हेरीटेज इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस भदवर मोहनसराय वाराणसी, डहेलिया के कटे फूल वर्ग के लिये कुशवाहाबाग नर्सरी सरकारीपुरा मंडुआडीह वाराणसी, कटे मौसमी फूलों, गमलों में जाड़े के मौसमी फूलों के पौधे व सदाबहार पत्ती वाले गमलों के वर्ग के लिए डीआरएमएनई रेलवे लहरतारा वाराणसी तथा कलात्मक ढंग से मौसमी फूलों के गमलों का समूह वर्ग में उद्यान विशेषज्ञ इकाई बीएचयू वाराणसी को वर्ग विशेष की चल बैजयंती प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त 24 श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागी विजेताओं को भिन्न वर्गों में प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह दिया गया। 129 श्रेणियों में प्रतिभागी विजेताओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में नकद धनराशि क्रमशः रू. 500, 400, व 300 दिया गया। शादी मण्डप की श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी विजेताओं को क्रमशः नकद धनराशि रू० 5000, 3000 एवं 2000 से पुरस्कृत किया गया। सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने वाले यूट्यूबर विराज जायसवाल वाराणसी आन टू व्हील्स को नकद पुरस्कार के रूप में रू. 5000 से पुरस्कृत किया गया तथा नोमेडिक आशी व नमस्तुते काशी यूट्यूबर को क्रमशः रू. 4000 व 3000 नकद धनराशि से महापौर वाराणसी द्वारा सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर मण्डलीय उप निदेशक उद्यान दिग्विजय कु‌मार द्वारा 283 प्रतिभागियों द्वारा 3527 प्रदर्श लगाने के लिए आभार प्रकट किया गया। साथ ही मण्डलीय शाकमाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी समिति को अंशदान देकर सहयोग करने वाले समस्त संस्थाओं व अंशदाताओं तथा प्रेस मीडिया एवं सहयोगी अधिकारियों / कर्मचारियों को धन्यवाद दिया गया। विभिन्न विभागों व निजी संस्थाओं द्वारा कृषि/बागवानी उपकरण एवं रोपण सामग्री तथा खानपान व मनोरंजन के स्टाल लगाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा जिनके सहयोग से प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक आयोजन सम्भव हो रहा है। उप निदेशक उद्यान वाराणसी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि प्रदर्शनी की लोकप्रियता एवं जनमानस की मांग को देखते हुए प्रदर्शनी का कार्यक्रम एक दिन के लिए अतरिक्त बढ़ाकर दिनांक-24.02.2025 तक के लिए कर दिया गया है। प्रदर्शनी प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक आमजनमानस के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3459


सबरंग