वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण जोन-1 की प्रवर्तन टीम द्वारा वार्ड- शिवपुर के अन्तर्गत अज्ञात के द्वारा मौजा- सिकन्दरपुर, भठ्ठा के सामने में लगभग 3.5 बीघा में की अवैध प्लाटिंग बिना ले -आउट पास कराये अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी, उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27 के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही की गयी थी, उक्त अवैध प्लाटिंग को आज 24.02.2025 को प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से प्लाटिंग ध्वस्त किया गया।
उक्त मौके पर जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा,अवर अभियंता विजय सिंह प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थित रहे।