वाराणसी। प्रसिद्ध कथावाचक संत रमेश भाई ओझा "भाई श्री" के पावन सानिध्य में विगत् 34 वर्षों से शिवरात्रि संगीत महोत्सव होता चला आ रहा है। इस वर्ष यह त्रिदिवसीय संगीत महोत्सव 25, 26 व 27 फरवरी 2025 को साथ 07:00 बजे से श्री हनुमानप्रसाद पोद्दार अवविद्यालय, दुर्गाकुण्ड, वाराणसी के प्रांगण में होगा। इसमें पद्मश्री सतीश व्यास जी (संतूर), श्रीमती जयंतीमाला (कथक नृत्य), सुप्रसिद्ध श्रीमती आस्था गोस्वामी (शास्त्रीय गायन) इत्यादि नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम सेठ किशोरी लाल जालान सेवा ट्रस्ट, वाराणसी के तत्वावधान में होता है।
कार्यक्रम संयोजक केशय जालान/ कृष्ण कुमार जालान ने उपरोक्त जानकारी आज श्री हनुमानप्रसाद पोद्दार अप विद्यालय, दुर्गाकुण्ड, वाराणसी परिसर में दी। उन्होने बताया कि पूज्य संत श्री रमेश भाई जी के घावन सानिध्य में इस त्रिदिवसीय शिवरात्रि संगीत महोत्सव का शुभारम्भ 25 फरवरी को पं. जवाहर लाल जी के चादन "शहनाई (वाराणसी) व श्रीमती भावना क्याल, आरिका क्याल व रिवा जालान के "नृत्य" से होगा। द्वितीय कार्यक्रम उपशास्त्रीय गायक भगीरथ जालान का "गायन" होगा। महोत्सव की प्रथम निशा का समापन पद्मश्री सतीश व्यास जी (मुम्बई) के वादन "संतूर" से होगा। 26 फरवरी को द्वितीय निशा के कार्यक्रम की शुरूआत पं. अजय प्रसन्ना (नई दिल्ली) के बादन "बांसुरी" से होगा। द्वितीच कार्यक्रम में श्रीमती जयंतीमाला व सुश्री ऋषिका मिश्रा (मुम्बई) के "कथक नृत्य" से होगा। महोत्सव की द्वितीय निशा का समापन श्रीमती आरती अंकलीकर (मुम्बई) के "शास्त्रीय गाथन" से होगा। 27 फरवरी को महोत्सव की तृतीय निशा का प्रारम्भ श्रीमती आस्था गोस्वामी जी (वृन्दावन) के "शास्त्रीय गायन" से होगा, द्वितीय कार्यक्रम केडिया बंधु (झारखण्ड) के बादन "सितार-सरोद" से होगा। इस वर्ष के शिवरात्रि संगीत महोत्सव का समापन श्रीमती विरजा मांडरे। श्यामजीत किरण (चेन्नई) के "भरतनाट्यम नृत्य" के प्रस्तुति से होगा।
उक्त कार्यक्रम के संबंध में आज पत्रकारवार्ता कार्यकम का आयोजन केशव जालान, कृष्ण कुमार जालान एवं भगीरथ आलान ने कर सम्बोधित किया।