श्री गणेशन ने प्रदर्शित सूचनाओं के संग्रह को उत्कृष्ट बताया
ऋषि अगस्त्य एवं विकसित भारत विषय पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा काशी तमिल संगमम 3.0 में लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का आज नागालैंड के महामहिम राज्यपाल श्री ला गणेशन ने अवलोकन किया।
महामहिम राज्यपाल ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए अद्धभुत संग्रह बताया। उन्होंने ऋषि अगस्त्य एवं तमिलनाडु के संत कवि, लेखक, पत्रकार सुब्रमण्यम भारती आदि के प्रदर्शित चित्र और उनके जीवन के बारे में संक्षिप्त शब्दों में दी गयी जानकारी की सरहाना की। श्री गणेशन विकसित भारत के संकल्पों को साकार करने वाली योजनाओं की जानकारी देनें वाले सूचनाओं के संग्रह को उत्कृष्ट बताया।
केंद्रीय संचार ब्यूरो,वाराणसी के सहायक निदेशक,डॉ. लालजी ने महामहिम का स्वागत किया एवं प्रदर्शित चित्रों एवं सूचनाओं के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी l