MENU

नगवां वार्ड में अवैध 10 बीघा प्‍लाटिंग पर वीडीए ने चलाया बुल्‍डोजर



 22/Feb/25

वाराणसी। वीडीए द्वारा वार्ड- नगवां के अन्तर्गत देवनाथ व अन्य के द्वारा आराजी संख्या-555, मौजा- लठिया, थाना-रोहनिया में लगभग 10 बीघा में की अवैध प्लाटिंग बिना ले -आउट पास कराये अवैध प्लाटिंग विकशित की जा रही थी। उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27 के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही की गयी थी, उक्त अवैध प्लाटिंग को आज 22.02.2025 को प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से प्लाटिंग ध्वस्त किया गया। मौके पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियंता आदर्श निराला प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2303


सबरंग