सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में "हिंदी है हम" कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी भाषा की महत्ता को बढ़ावा देना और बच्चों में इसके प्रति रुचि जगाना रहा। इस अवसर पर 100 बेस्ट सेलर हिंदी पुस्तकों का संकलन जैपुरिया स्कूल बाबतपुर की लाइब्रेरी हेतु जारी किया गया। देश के लोकप्रिय लेखकों द्वारा विभिन्न विधाओं में लिखी गई इन सभी पुस्तकों को स्कूल द्वारा छात्राओं एवं अभिभावकों के लिए उपलब्ध कराया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दैनिक जागरण के संपादक भारतीय बसंत व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्जवलन करके किया। इस अवसर पर आयोजित गतिविधियों में हिंदी से जुड़ी एक विशाल प्रदर्शनी, हिंदी रचनाओं का पाठ, पुस्तकालय में हिंदी है हम शीर्षक के अंतर्गत हिंदी कथा, कहानी, कविता व साहित्य से जुड़ी सौ विशेष पुस्तकों का संकलन शुभारंभ आदि प्रमुख रहे।
मुख्य अतिथि भारतीय बसंत ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि "हिंदी भाषा को संरक्षित करने और इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए काम करने की आवश्यकता है। देश की महान विभूतियों महात्मा गांधी, गोविंद बल्लभ पंत आदि के संदेशों को उद्धत करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की शक्ति व एकता हिंदी में निहित है। हमारे स्वयं के अंदर का ज्ञानात्मक संवेदन बड़ा महत्वपूर्ण है और जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें इसे जागृत रखना होगा। शब्द और भाषा से ज्ञानात्मक संवेदन को दिशा व बल मिलता है।
अपने संदेश में विद्लाय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि हिंदी जन – जन की भावपूर्ण भाषा है। यह न केवल आत्मीयता बढ़ाती है बल्कि हमें लोगों से संवाद व संपर्क में भी बड़ी मदद करती है। विद्यालय के निदेशक अनिल के. जाजोदिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि हिंदी केवल भाषा ही नहीं है। यह व्यक्तित्व व संवाद के दृष्टिकोण से भी हर एक के लिए बहुत जरूरी है। हिंदी और अंग्रेजी किसी को भी कमतर किए बिना नई पीढ़ी को इन दोनों भाषाओं में प्रवीण होना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं व शिक्षिका ने अपनी कविताओं के माध्यम से हिंदी भाषा की महत्ता को प्रदर्शित किया। जिसमें शालू, संध्या सिंह, प्रीती उपाध्याय व अन्य रही। इस अवसर पर छात्र प्रबल कुमार ने पुस्तक समीक्षा और अपने अनुभव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का विशेष आकर्षक ‘हिंदी है हम’ पर हिंदी से जुड़ी हुई प्रदर्शनी रही, जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने फीता काटकर किया। इस प्रदर्शनी में हिंदी की ज्ञानयात्रा, वर्णमाला, विभिन्न विषयों पर 100 से अधिक किताबों का विशेष संकलन, विद्वानों एवं विशिष्ट हस्तियों के हिंदी में सुविचार, जीवन चक्र जैसे बचपन, शिक्षा, कामकाज, संस्कृति व आधुनिक जीवन में हिंदी का बदलता स्वरुप, पुस्तक समीक्षा, विभिन्न राज्योंकेपारंपरिक हिंदीशब्दआदि को प्रमुखता से स्थान दिया गया।
कार्यक्रम के उतरार्ध में हिंदी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओें को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और उन्हें हिंदी भाषा के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन छात्र तनिष्क वर्मा व छात्रा अदिति वर्मा ने किया और कार्यक्रम का नेतृत्व पुस्तकालय प्रमुख इरफान खान व अनिता जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, प्रधानाचार्या सुधा सिंह व शैक्षणिक प्रंबधक नरेन्द्र पाण्डेय एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।