वाराणसी में अवैध गांजा की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 तस्कर को थाना लंका एवं एएनटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से खाली कन्टेनर ट्रक के केबिन में बने स्कीम एवं कार में रखी प्लास्टिक की कुल 20 बोरियों से 500 किलो अवैध मादक पदार्थ (गांजा) कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये एवं अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 04 अदद मोबाइल फोन व 82200 रुपये बरामद हुए हैं। दिनाक 19.02.2025 की रात्रि में मुखबिर की इनपुट पर थाना लंका पुलिस व एएनटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए डाफी टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कन्टेनर के चालक को रोककर पूछताछ एवं निशांदेही के आधार पर प्लास्टिक की कुल 19 बोरियों में रखा 475 किलो एवं एक कार से 01 बोरी में रखा 25 किलो कुल 500 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया तथा वाहन चालकों/अभियुक्तगण को कारण गिरफ्तारी बताते हुए मौके से हिरासत पुलिस लिया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना लंका पुलिस एवं एएनटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 20.02.2025 को अभियुक्तगण शेषमणी पटेल उर्फ देवराज पटेल पुत्र स्व. फुलवारी लाल पटेल निवासी भसुन्दर मझली थाना मेजा प्रयागराज उम्र करीब 39 वर्ष, सुभाष चन्द्र मिश्रा उर्फ भगत पुत्र भगवती प्रसाद मिश्रा नि. भदेवरा बमैला सैदाबाद हन्डिया प्रयागराज उम्र करीब 59 वर्ष को मैक्सवेल अस्पताल के पास डाफी सर्विस लेन से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बता रहे हैं कि साहब हमलोग उड़ीसा राज्य से गांजा लाकर उचित लाभ पर अपने अन्य साथियों को बेच देते हैं जो उक्त गांजे को भदोही, मिर्जापुर व प्रयागराज जिले में फूटकर में बेचते हैं जिससे हमलोगों का गुजर बसर होता है। हमलोग यह गांजा दो गाड़ियों में आगे-पीछे लेकर आ रहे थे कि पकड़े गए। हम लोगों के परिवार का गुजारा इसी को बेचकर मिले मुनाफे से चलता है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में ईशान सोनी, सहायक पुलिस आयुक्त, प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उनि धर्मेन्द्र राजपूत, सत्येन्द्र प्रधान, हेकां राजेश यादव, सत्येश राय, धीरेन्द्र राय, आशीष यादव, नीरज पान्डेय, मनोज राय, दीपक यादव, आशीष कनौजिया मौजूद रहे।
उपरोक्त सराहनीय कार्य के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त जोन काशी कमि. वाराणसी द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए पुलिस कर्मियों को 25000 रुपये की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है।