MENU

काँची कामकोटि पीठ पहुँचकर डीएम एस. राजलिंगम ने शोभायात्रा को लेकर किया विमर्श



 19/Feb/25

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम बुधवार को आदिशंकर भगवत्पाद परम्परागत काँची कामकोटि पीठ पहुँचे।उन्होंने दसनाम जूना अखाड़े के महंत स्वामी प्रेम गिरि महाराज से महाशिवरात्रि के दिन निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया। उन्होंने एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा को हनुमान घाट पर नाव की व्यवस्था,अस्थाई मोबाइल टॉयलेट और टेंट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने वैद्यनत्था मंदिर के आसपास क्षेत्रों में चौबीसों घंटे साफ सफाई,शामियाने की व्यवस्था और दलों के लिए कुर्सी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश अपर नगर आयुक्त को दिए।यातायात व्यवस्था के लिए डीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय को निर्देशित किया। प्रेम गिरी महाराज ने जिलाधिकारी, एडीएम सिटी को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।शोभायात्रा सुबह आठ बजे से शुरू होकर काशी विश्वनाथ मंदिर जाएगी और दस बजे वापस लौट आएगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8376


सबरंग