कोरोना महामारी के चलते विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूर घर वापसी के लिए पैदल यात्रा कर रहे है इन मजदूरों की सहायता हेतु एनडीआरएफ की टीम ने राष्ट्रीय राज मार्ग-2 , अखरी, बाय पास, इलहाबाद रोड से पैदल यात्रा कर रहे जरुरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया |
इसके अतिरिक्त वाराणसी के केदार घाट स्थित “वेदशास्त्र अनुसन्धान केंद्र” में एनडीआरएफ की टीम ने साधु–संतों व श्रदालुओं को कोरोना महामारी के जागरूक किया | एन.डी.आर.एफ़ की टीम ने लगभग 150 लोगों को कोरोना वायरस संबंधी बचाव उपायों के बारे में बताया और साथ ही उनके दैनिक जीवन में वैयक्तिक स्वच्छता आदि के बारे में समझाया | साथ ही निशुल्क मास्क वितरित करते हुए एनडीआरएफ की टीम ने कोरोना सुरक्षा उपायों की महत्ता को भी समझाया |
जागरूकता कार्यक्रम के तहत एनडीआरएफ ने सभी साधु–संतों व श्रदालुओं को वैयक्तिक स्वच्छता, हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया | इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ की टीम ने मास्क के प्रयोग तथा दैनिक जीवन के दौरान कोरोना माहमारी संबंधी बरती जाने वालीं सावधानियों आदि के बारे में भी बताया |
एनडीआरएफ टीम ने वाराणसी के अस्सीघाट स्थित “मुमुक्ष भवन” व आसपास के पूरे क्षेत्र को सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कर सेनिटायजेशन का भी कार्य किया I एनडीआरएफ की टीमें जिला प्रशासन के साथ मिलकर वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में सेनिटायज़ेशन का कार्य कर रही है |