MENU

स्वस्थ शरीर में होता है स्वस्थ मन का निवास : प्रो. आनन्द कुमार त्यागी



 18/Feb/25

आई.क्यू.ए.सी., एन.एस.एस. एवं जे.के. महिला छात्रावास, काशी विद्यापीठ के संयुक्त तत्वाधान में छात्राओं हेतु फ्री हेल्थ चेक अप आयोजित

वाराणसी। आई.क्यू.ए.सी., एन.एस.एस. एवं जे.के. महिला छात्रावास, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को 'फाइट अगेंस्ट एनीमिया : अवेयरनेस एंड प्रिवेंशन, फ्री हेल्थ चेक अप कैंप फॉर गर्ल्स' कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम आई.क्यू.ए.सी. की नामित सदस्य एवं निदेशक काशी मेडिकेयर, वाराणसी की डॉ. शिप्रा धर के सहयोग से आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने कहा कि एक स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मन का निवास होता है, इसलिए छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी महत्व देना आवश्यक है। यह हमारी भी जिम्मेदारी है कि हमारी सभी छात्रायें स्वस्थ्य रहें।

डॉ. शिप्रा धर ने छात्राओं को शरीर में हिमोग्लोबीन की कमी से होने वाले जानलेवा दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक किया। साथ ही उन्होंने बताया कि हम सभी को अधिक से अधिक मौसमी फलों एवं साग-हरी सब्जियों का उपयोग करना चाहिए। इस दौरान डाॅ. धर द्वारा निःशुल्क दवा-किट का वितरण किया गया।

स्वागत करते हुए आई.क्यू.ए.सी. की निदेशक प्रो. नन्दिनी सिंह ने बताया कि छात्राओं के हित में आगे भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। संचालन डॉ. किरन सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन ने डॉ. नीरज धनखड़ ने किया। इस अवसर पर मुख्य गृहपति प्रो. तेज बहादुर सिंह, एनएसएस समन्वयक डॉ. रविन्द्र कुमार गौतम, डा. आनन्द शंकर चौधरी, प्रो. अंकिता गुप्ता, डॉ. अंजना वर्मा, डा. प्रतिभा सिंह, डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय, डॉ. अनीता, डॉ.  सुरेखा, डॉ. ममता, डॉ. शिल्पी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2315


सबरंग