MENU

एक घंटे में हुआ चार नेत्रदान



 18/Feb/25

वाराणसी आई बैंक, सोसाइटी के वरिष्ठ सहयोगी सरदार सुरेन्द्र सिंह के सहयोग से 1 घण्टे के भीतर चार नेत्रदान प्राप्त हुए। मुगलसराय निवासी सरदार गुरु बच्चन सिंह कपूर के मरणोपरान्त दो नेत्रदान प्राप्त हुए। तत्पश्चात मुगलसराय से ही महेन्द्र कौर के मरणोपरान्त दो अन्य नेत्रदान प्राप्त हुए। महेन्द्र कौर ने 38 वर्ष पूर्व नेत्रदान का संकल्प लिया था, जिसे उनके परिजनों ने पूर्ण कराया। डा. अजय मौर्या के निर्देशन में आई बैंक की टीम ने नेत्रदान प्रकिया को पूर्ण कराया। प्राप्त काली पुतली को स्पेकुलर माइकस्कोप द्वारा जाँच के पश्चात काली पुतती प्रत्यारोपण के विशेषज्ञ चिकित्सक डा. ऋषभ साह द्वारा आधुनिक पी.डी.ई.के. तकनीक से किया जायेगा। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष बृजेश माहेशवरी ने नेत्रदाता परिवारों व सरदार सुरेन्द्र सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1915


सबरंग