MENU

तमिलनाडु से आए पेशेवर और उद्यमी समूह के लोगों को बनारस स्टेशन पर स्वागत किया गया



 18/Feb/25

वाराणसी। आज काशी तमिल संगमम 3.0 के अंतर्गत तमिलनाडु से आए पेशेवर और उद्यमी समूह के लोगों का तिलक लगाकर और फूलों की माला पहनाकर ढोल नगाणों के साथ बनारस रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया और उन पर पुष्प वर्षा भी की गई । जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने स्वागत समारोह की आगवानी की।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5197


सबरंग