MENU

काशी तमिल संगमम् : नमो घाट पर चित्र प्रदर्शनी में 'एकता ही समाज का बल है ' का दिया जा रहा है संदेश, विजेताओं को मिला पुरस्कार



 17/Feb/25

वाराणसी। नमो घाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम् 3.0 में ऋषि अगस्त्य एवं विकसित भारत विषय पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी पंडाल में दर्शकों के मध्य सोमवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सही जबाब देने वाले विजेताओं को सीबीसी, लखनऊ के निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने पुरस्कार प्रदान किया। प्रदर्शनी में 'ऐक्यं बलं समाजस्य' जिसका अर्थ है एकता ही समाज का बल है सहित 'एक राष्ट्र एक कर' 'एक देश एक पावर ग्रिड', एक देश एक राशन कार्ड' जैसी भारत सरकार की पहलें को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है। केंद्र सरकार इन सारी पहलों से देश की एकता को बल मिल रहा है।

एकता का संदेश देने वाले चित्र में राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार पटेल की स्टैच्यु वाली तस्वीर भी प्रदर्शित है। जम्मू -कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से 'एक देश एक संविधान के संकल्प की सिद्धि हुई है। एक देश एक चुनाव, एक देश, एक सिविल कोड की दिशा में प्रयासों से विकसित भारत के सपने को पूरा करने को गति मिल रही है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2055


सबरंग