सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए श्रद्धालुओं से संवाद और नन्हे भक्तों को महादेव की भेंट बांटने का सिलसिला जारी
मकर संक्रांति से ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु कर रहे दर्शन पूजन
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन का सिलसिला अनवरत जारी है। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं को जरूरी सुविधाएं एवं अच्छा दर्शन अनुभव कराने के लिए मंदिर न्यास संवेदनशील होकर प्रयत्न कर रहा है। मंदिर न्यास के अधिकारी धाम में भ्रमण कर श्रद्धालुओं से संवाद कर व्यवस्था का फीडबैक भी ले रहे हैं। मंदिर के सीईओ विश्व भूषण ने रविवार को धाम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने भ्रमण के दौरान दर्शन पूजन के लिए पधारे श्रद्धालुओं से बातचीत कर धाम में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। लाइन में लगे कई बुजुर्ग श्रद्धालुओं से इंतजामों के बारे में फीडबैक लिया और उनके सुगम दर्शन की व्यवस्था भी कराई। सीईओ ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में पधारे कुछ श्रद्धालुओं को अंगवस्त्रम देकर उनका स्वागत किया। वहीं नन्हे- मुन्ने भक्तों को उन्होंने महादेव की भेंट के तौर पर चॉकलेट, टॉफी दिए। ज्ञातव्य है की मकर संक्रांति से ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिर न्यास भक्तों की सुविधाओं को लेकर पूरी चौकसी बरत रहा है और श्रद्धालुओं के अच्छे दर्शन अनुभव के लिए समुचित प्रबंध कर रहा है।
।।श्री काशीविश्वनाथो विजयतेतराम।।