MENU

अजगरा विधायक टी राम के पुत्र की सिंगापुर में मौत



 13/Feb/25

वाराणसी अजगरा के विधायक त्रिभुवन राम के बड़े पुत्र रोमिल 44 बर्ष की मृत्यु सिंगापुर में हो गयी है, सूचना मिलने के बाद विधायक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को दोपहर बाद मिली सूचना पर विधायक त्रिभुवन राम ने सारे कार्यक्रम छोड़कर लखनऊ स्थित आवास पर पहुंच गए जहां पर पत्नी स्नेहलता पुत्र रजत के साथ सिगापुर रवाना हुए। ईश्वर अमृत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और परिवार को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की अपार शक्ति दे। ओम शांति।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9592


सबरंग