MENU

काशी विश्वनाथ धाम के CEO विश्व भूषण मिश्र ने गंगा द्वार तक निरीक्षण कर श्रद्धालुओं से लिया फीडबैक 



 13/Feb/25

श्री काशी विश्वनाथ धाम के CEO विश्व भूषण मिश्र ने गंगा द्वार तक निरीक्षण कर जांची व्यवस्था, दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं से बातचीत कर इंतजामों का लिया फीडबैक श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ का अटूट सिलसिला जारी है।

श्री काशी विश्वनाथ महादेव के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को सुविधाजनक तरीके से दर्शन पूजन कराने और उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए मंदिर न्यास के अधिकारी लगातार भ्रमण कर उच्च स्तरीय प्रबंधन में जुटे हैं। गुरुवार को श्रद्धालुओं के लिए धाम में जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए मंदिर के सीईओ  विश्व भूषण एवं अन्य अधिकारियों ने गेट नंबर चार से लेकर गंगा द्वार तक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने दर्शन के लिए दूर-दूर से महादेव के दरबार में पहुंचे श्रद्धालुओं से बातचीत कर व्यवस्था के बारे में जानकारी ली जिसमें ज्यादातर श्रद्धालुओं ने इंतजामों पर संतोष जताया। अधिकारियों ने देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं से धाम की सुविधाओं को लेकर बातचीत की, वहीं छोटे बच्चों को पुचकारते हुए उन्हें चॉकलेट, टॉफी भी बांटी। मंदिर के सीईओ ने धाम में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए न्यास के कार्मिकों को मुस्तैद रहने और आए प्रत्येक श्रद्धालु अच्छी स्मृति लेकर लौटे इसके लिए समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।

।। श्री काशीविश्वनाथो विजयतेतराम।।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4390


सबरंग