वाराणसी। सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में कक्षा 12 के छात्र–छात्राओं का विदाई समारोह ‘विधाया’ विद्यालय प्रांगण में बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की कक्षा 11 के छात्र–छात्राओं की ओर से कक्षा 12 के बच्चो के लिए आयोजित इस संगीतमय कार्यक्रम में गीत व नृत्य की कई विधा देखने को मिली और उत्साह और उल्लास के साथ प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर कक्षा 12 के बच्चे स्कूल यूनिफार्म से हटकर आकर्षक परिधानों में उपस्थित हुए थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने अपने संदेश में कहा कि स्कूल की शिक्षा पूरी कर जीवन के अगले सफर जा रहे सभी छात्र – छात्राओं को सुनहरी यादों के साथ–साथ पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर कक्षा 12 के बच्चों को उनके स्वभाव और प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न उपाधियां प्रदान की गई। उत्साह और उल्लास से भरपूर इस विदाई समारोह में कक्षा 12 की भव्या राय को मिस फेयरवेल और मयंक सिंह को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। जिसमें रिचा अनिरुद्ध अवार्ड-तेजस्विनी सिंह, आकाश अंबानी अवार्ड-अगम बगड़िया, सुभद्रा कुमारी चौहान अवार्ड-आयुषी सिंह, बीके शिवानी अवार्ड-एंजेल केशरी, रतन टाटा अवार्ड-राघव टेकरीवाल, विजय लक्ष्मी पंडित अवार्ड-प्रियांशी टोला, नंदिता दास अवार्ड-आयुषी सिंह, रवीश कुमार अवॉर्ड-शिव त्रिपाठी, मोनाली ठाकुर अवार्ड-नीति सिंह, गुडविल अम्बेसडर अवार्ड नितिन पाण्डेय इत्यादि प्रमुख रहे। इस अवसर पर 12वी के छात्र – छात्राओं ने अपने अनुभवों को साझा किया व अपने शिक्षकों का आभार प्रकट किया। साथ ही विभिन्न अध्यापकों ने भी बच्चों से जुड़े अपने अनुभवों को बताया और आर्शीवचन से अभिसिंचित किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्कूल हम सभी के जीवन में बड़ी भूमिका निभाते है और शिक्षा के साथ – साथ व्यक्ति का चरित्र निर्माण भी इसी दौर में होता है।
कार्यक्रम का संचालन हर्षिता रघुवंशी, भौमिक लखन, जान्हवी सिंह व शिवांग पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम के दौरान व इसके बाद बच्चों का आपस में मिलना, खिलखिलाना, सेल्फी व समूह में फोटोग्राफी का आकर्षण देखते ही बनता था।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।