MENU

डीएम, पुलिस आयुक्त सहित अधिकारी उतरे बनारस की सड़कों पर, भीड़ नियंत्रण के लिये किया निरीक्षण



 11/Feb/25

वाराणसी। महाकुम्भ 2025 प्रयागराज से पलट प्रवाह एवं आगामी माघी पूर्णिमा के अवसर पर स्नान एवं दर्शन पूजन हेतु वाराणसी में आगमन कर रहे स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं/पर्यटकों/आगंतुकों की सुगमता एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा भीड़ नियंत्रण हेतु 11 फरवरी 2025 को डॉ.एस् चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी एवं जिलाधिकारी एस राजलिंगम जनपद वाराणसी द्वारा संयुक्त रूप से कमिश्नरेट चौकाघाट, लहुराबीर, बेनिया बाग, रामापुरा चौराहा, गोदौलिया चौराहा, दशाश्वमेध घाट से श्री काशी विश्वनाथ धाम भैरव प्रवेश द्वार से प्रवेश कर मन्दिर परिसर तथां गेट न0 04 से मैदागिन चौराहा एवं पुनः गोदौलिया चौराहा तक पैदल गश्त करते हुए भ्रमण/निरीक्षण किया।

उक्त भ्रमण/निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को सुदृढ़ सुरक्षा/यातायात व्यवस्था तथा स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं/पर्यटकों/आगंतुकों की सुगमता एवं सुरक्षा व्यवस्था/भीड़ नियंत्रण व आने व जाने वाले गलियों अवैध ठेला, अवैध सब्जी कि दुकानदारो को हटवाया गया तथा श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शनार्थियो की सुगमता हेतु लाइन व्यवस्था सुदृढ कराये जाने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3438


सबरंग