MENU

25000/- रुपये के इनामिया गैगेस्टर एक्ट के अभियुक्त को थाना भेलूपुर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार



 11/Feb/25

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं. 0450/2023 धारा-3 (1) यू.पी. गैगेस्टर एक्ट थाना लंका कमि. वाराणसी से संबंधित वांछित 25000/- रुपये के इनामिया अभियुक्त सिन्टू गौंड़ पुत्र स्व. रामआधार गौंड़ निवासी ग्राम मिर्जापुर दुल्हपुर जिला गाजीपुर हाल पता रानीपुर विरेन्द्र यादव के मकान रानीपुर वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष को मडुआडीह रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म 01 के गेट नं. 1 के सामने आरपीएफ आवासीय परिसर में खण्डहर के पास दिनांक 11.02.2025 को समय करीब 00:10 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया है। जिसके बाद नियमानुसार थाना भेलूपुर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का में प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र थाना भेलूपुर, उनि रोहित त्रिपाठी, का. हरिशंकर यादव,  दिनेश उपाध्याय, सुनील रजक मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7655


सबरंग