वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार वाराणसी विकास क्षेत्र के अंतर्गत प्राप्त होने वाले व्यवसायिक शमन मानचित्रों के त्वरित निस्तारण हेतु दिनांक 10 फरवरी 2025 को प्राधिकरण सभागार में संपन्न हुई, जिसमें सभी जोन के जोनल अधिकारी एवं अवर अभियंता उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण कार्यशाला में अधिकारियों को व्यवसायिक शमन मानचित्रों की स्वीकृति प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सुगम और समयबद्ध बनाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान, विभिन्न जोनों में प्राप्त शमन मानचित्र आवेदनों की समीक्षा की गई और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए आवश्यक तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यशाला का संचालन कर रहे तकनीकी विशेषज्ञों ने अधिकारियों को मानचित्र स्वीकृति से जुड़े नवीनतम नियमों, प्रक्रिया की जटिलताओं और त्वरित निस्तारण के लिए अपनाई जाने वाली रणनीतियों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर प्राधिकरण के जोनल अधिकारी व अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य प्राधिकरण के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाना तथा योजनाबद्ध विकास को गति देना था।