MENU

अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस चन्नपा कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी की टीम ने महाकुंभ पलट प्रवाह में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुगमता के लिए किया भ्रमण



 10/Feb/25

वाराणसी 10 फरवरी 2025 को डॉ.एस् चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा महाकुम्भ 2025 प्रयागराज से पलट प्रवाह एवं आगामी माघी पूर्णिमा के अवसर पर स्नान एवं दर्शन पूजन हेतु कमिश्नरेट वाराणसी में आगमन कर रहे । स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं/पर्यटकों/आगंतुकों की सुगमता एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा भीड़ नियंत्रण हेतु चौाकघाट, लहुराबीर, बेनिया बाग, रामापुरा चौराहा, गोदौलिया चौराहा, दशाश्वमेध घाट से श्री काशी विश्वनाथ धाम भैरव प्रवेश द्वार से प्रवेश कर मन्दिर परिसर तथां गेट न0 04 से मैदागिन चौराहा एवं पुनः गोदौलिया चौराहा तक पैदल गश्त करते हुए भ्रमण/निरीक्षण किया गया। उक्त भ्रमण/निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को सुदृढ़ सुरक्षा/यातायात व्यवस्था तथा स्नानार्थियों / श्रद्धालुओं/पर्यटकों/आगंतुकों की सुगमता एवं सुरक्षा व्यवस्था/भीड़ नियंत्रण तथा श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शनार्थियो की सुगमता हेतु लाइन व्यवस्था सुदृढ करायेे जाने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। तथा शहर क्षेत्र में प्रवेश तथा शहर क्षेत्र से गन्तव्य को प्रस्थान करने वाले श्रद्धालुओं की सुगमता एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाये बनाये रखने हेतु शहर क्षेत्र में प्रवेश/निकास स्थानो को निरन्तर खाली रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

 

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3662


सबरंग