MENU

विडिए जोन-5 वार्ड-मुगलसराय अंतरगंत प्रवर्तन टीम ने अवैध निर्माण के विरूद्ध किया सील कार्यवाही



 10/Feb/25

उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-5 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

आज दिनाक 10.02.2025 वार्ड- मुगलसराय के अन्तर्गत राखी जैन द्वारा पड़ाव मुगलसराय मार्ग पर RINGUS LUXURY LINE में (बी +4) पर निर्माण कर पीलर खड़े करते हुए सरियों एवं सटरिंग का कार्य किये जाने पर उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27, 28 (i) 28 (ii) के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही की गयी थी, निर्माणकर्ता द्वारा वर्तमान में लगभग (बी +4)में निर्माण कर बेसमेंट पर पीलर खड़े करने पर उक्त अनाधिकृत निर्माण को सील कर अंतर्गत थाना की सतत निगरानी हेतु सौप दिया गया l

जोनल अधिकारी श्री सिंह गौरव जय प्रकाश, अवर अभियंता अशोक यादव, मौजूद रहे।

उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4885


सबरंग