आल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा वाराणसी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीन दिवसीय T-10 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 16, 17 व 18 फरवरी 2025 को आयोजित किया जा रहा है, इस संदर्भ में आयोजन समिति का गठन कर बैठक की गयी। बैठक में जानकारी देते हुए ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ संजय चौरसिया ने बताया कि देश में दिव्यांगजनों की पहली ऐसी प्रतियोगिता है जो दिन रात दोनों में आयोजित होगी सिगरा स्टेडियम के इतिहास में भी पहला अवसर है जब कोई भी क्रिकेट प्रतियोगिता दूधिया रोशनी में खेली जाएगी, इस प्रतियोगिता मे कुल 6 टीमें प्रतिभाग करेगी, नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट, साउथ, सेंट्रल तथा उत्तर प्रदेश की एक स्थानीय टीम हिस्सा लेगी। एसोसिएशन के सी ई ओ डॉ राजेश पांडेय ने बताया कि मैच का उद्घाटन 16 फरवरी को होगा, उद्घाटन समारोह में पद्मश्री मेजर ध्यानचंद पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली दिव्यांग खिलाड़ी डॉ दीपा मलिक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में खेल मंत्री गिरीश यादव, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिहारी लाल शर्मा जी भाग लेंगे। समापन समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व अंतरराष्ट्रीय दिग्गज क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर, स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा तथा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल सम्मिलित होगें।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिव्यांगबंधु डॉ उत्तम ओझा ने बताया कि किया प्रतियोगिता एक लाख की ईनामी प्रतियोगिता है प्रतियोगिता जीतने वाले को रूपये 1 लाख तथा द्वितीय टीम को रूपये 50 हजार नगद दिए जाएंगे तथा शेष टीमों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। चौके व छक्के पर भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पहले दिन तीन मैच दूसरे दिन तीन मैच और तीसरे दिन दो सेमीफाइनल और एक फाइनल खेला जाएगा। मैच का समय सुबह 8:00 से रात 8:00 बजे तक होगा। दिन रात के इस अभूतपूर्व मैच में प्रतिभाग करने के लिए टीमें 15 फरवरी तक वाराणसी आ जाएगी। इस टीम में भारत के प्रत्येक राज्य से चार खिलाड़ी आ रहे हैं, दिव्यांग क्रिकेट के इतिहास में यह अनूठा मैच है इसके लिए प्रख्यात मनोचिकित्सक डॉ तुलसीदास को अध्यक्ष व प्रदीप राजभर को सचिव नियुक्त किया गया है प्रदीप सोनी तथा धीरज चौरसिया संयोजक बनाए गए हैं।
उपरोक्त जानकारी मनोवैज्ञानिक व मीडिया प्रभारी डॉ मनोज तिवारी द्वारा दिया गया।