वाराणसी में आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराधियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए आदेशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 06-02-2025 को भगवान पुर मोड़ से ट्रामा सेण्टर के बीचसे दो अभियुक्त अमरीष राय पुत्र आलोक राय निवासी वीरपुर थाना भाँवर कोल जनपद गाजीपुर निवासी, पता. म.न. 7 लेन नं. 4 मनोरथ पुरी कालोनी सुसुवाही चितईपुर जनपद वाराणसी उम्र लगभग 27 वर्ष, व आशुतोष राय पुत्र आलोक राय निवासी वीरपुर थाना भाँवर कोल जनपद गाजीपुर पता. म.न. 7 लेन नं. 4 मनोरथ पुरी कालोनी सुसुवाही चितईपुर जनपद वाराणसी उम्र लगभग 21 वर्ष को अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
दिनांक 06-02-2025 को एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि दो संदिग्ध व्यक्ति भगवानपुर मोड़ से कुछ दूरी पर खड़े होकर असलहा कारतूस की बाते कर रहे हैं उनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही है । इस सूचना पर लंका पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचं कर संदिग्ध व्यक्तियों को घेरघार कर पकड़ लिया गया तथा पूछताछ एवं तलाशी के दौरान पकड़े गए युवकों के पास से 315 बोर व 12 बोर के तमन्चा व जिन्दा कारतूस बरामद हुए जिसके सम्बन्ध में कागजात, लाइसेन्स की मांग की गयी। किन्तु प्रस्तुत नहीं कर सके। अतः कारण गिरफ्तारी बताते हुए पकड़े गए युवकों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ विवरण
अभियुक्तगण पूछताछ में बता रहे है कि हम दोनों बिहार के कोचस से तीन-तीन हजार रुपये में तमंचा खरीदकर लाते है तथा वाराणसी में ग्राहक की तलाश कर छः सात हजार रुपये में बेच देते है उसी से मिले मुनाफे से हम दोनो का खर्च चलता है । आज हम लोग ग्राहक की तलाश में निकले थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिए गए।
विवरण बरामदगी
अभियुक्त अमरीष राय के कब्जे से
1. एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं जामा तलाशी से 200 रुपये बरामद ।
अभियुक्त आशुतोष राय के कब्जे से
पंजीकृत अभियोगों का विवरण
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उ.नि शिवाकर मिश्रा, चौकी प्रभारी नगवा,
आरक्षी सत्यम तिवारी, आरक्षी उमेश गुप्ता, का.अमित कुमार शुक्ला, का.सूरज सिंह,
का.कृष्णकान्त पाण्डेय,का. पवन कुमारए थाना लंकाए कमिश्नरेट वाराणसी।