MENU

थाना बड़ागांव पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त अभय कुमार सिंह को किया  गिरफ्तार



 07/Feb/25

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 06.02.2025 को थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मुखबिर कि सूचना पर प्राइमरी स्कूल कुड़ी के पास से 01 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त अभय कुमार सिंह उर्फ अंकित सिंह पुत्र संजय सिंह, निवासी ग्राम कुसही, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि उसके पास जो पल्सर मोटरसाइकिल है, वह चोरी की है। यह मोटरसाइकिल उसने और उसके दोस्त ने मिलकर नवम्बर 2024 में लंका थाना क्षेत्र के बुटीक सेन्टर के सामने से चुरा ली थी। चोरी के बाद उन्हें डर था कि पुलिस उन्हें पकड़ न ले, इसलिए उन्होंने मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट बदल दी और उस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा दी। इस प्रकार, वे इस मोटरसाइकिल का उपयोग कर रहे थे। उसने कहा, पकड़े जाने के डर से मैं भागना चाहता था, लेकिन मैं पकड़ लिया गया। मेरा साथी भागने में सफल रहा ।

गिरफ्तार अभियुक्त अभय कुमार सिहं उर्फ अंकित सिंह पुत्र संजय कुमार सिंह, नि. ग्राम कुसही, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष है।

उसके पास से एक काले रंग की पल्सर मोटरसाईकिल ( रजि.. - UP63AL 6027, चेचिस न. MD2A11CY3KRA29707, इंजन न. DHYRKA55420 )

पंजीकृत अभियोगमु... 050/2025 धारा 341(2), 317(2) बीएनएस थाना बड़ागाँव कमिश्नरेट वाराणसी ।

अपराधिक इतिहास-

1.मु..सं. 467/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी। 2.मु... 288/2024 धारा 115(2),352,351(2),351(3) बीएनएस, थाना बड़ागांव, कमिश्नरेट वाराणसी।

3.मु... 366/2020 धारा 380,411,457 भादवि, थाना बड़ागांव, कमिश्नरेट वाराणसी ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः

प्र.नि. अतुल कुमार सिंह, .नि. नन्दलाल कुशवाहा,.नि. अविनाश कुमार सिंह थाना बड़ागांव कमिश्नरेट वाराणसी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7875


सबरंग