MENU

स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल जगतगंज में विदाई समारोह "द फ्लोरल" का हुआ आयोजन



 05/Feb/25

वाराणसी। स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल शाखा जगतगंज में विदाई समारोह का आयोजन दिनांक 5 फरवरी 2025 को विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शीर्षक "द फ्लोरल" रखा गया। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाश ध्यानानंद के करकमलो द्वारा स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। समारोह के दौरान स्कूल पहुंचे विद्यार्थीयों का स्वागत उनके अध्यापकों व 11वीं कक्षा के विद्यार्थी द्वारा  फूलों की वर्षा व तिलक लगाकर किया गया। समारोह की शुरुआत स्वागत गीत स्पीच  गौरी कुशवाहा ने किया। विद्यार्थीयों द्वारा  सामूहिक एवं एकल नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात कक्षा 12 के चयनित विद्यार्थीयों को प्रसंगानुसार अलंकृत किया गया, जिसमें मिस्टर फेयरवल शिवांग यादव, मिस फेयरवेल अंशिका जायसवाल, मोस्ट इनोसेंट बॉय शिवाकांत यादव और गर्ल अंशिका साहु, अत्यधिक अनुशासी छात्र सोमिल रावत और छात्रा ऋचा सिंह, ऑल राउंडर छात्रा कृतिका सिंह एव श्रेष्ठ अध्ययनशील छात्र के रूप में कुशाग्र मौर्या को सम्मानित किया गया।

बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी स्कूल व अध्यापकों के प्रति अपने प्रेम व भावनाओं को कविता व शायरी के माध्यम से प्रकट किया गया। इस कार्यकृतियो के अलावा सीनियर्स के लिए विभिन्न प्रकार की फन गेम्स भी करवाई गई। सुंदर व रंग बिरंगे परिधानो से सजे छात्रों की चहल पहल से सारा स्कूल परिसर गूंज उठा। इसी क्रम में अन्य कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई, जिसमें लोगो को झूमने, गाने और हंसने पर मजबूर कर दिया एवं समा बांध दिया। विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्या विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को एकाग्रता एवं सकरात्मकता के साथ अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल करना चाहिए एवं आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में बैठने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन 11वीं के छात्र-छात्रा गुरुदत्त यादव व अनुष्का गुप्ता ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन एकता यादव ने दिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6934


सबरंग