वाराणसी। सनातन संस्कृति में सेवा की भावना बलवती होती है जो जरूरत मन्दों के हितार्थ करने की प्रेरणा प्रदान करता है। इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य हँसरसज विश्वकर्मा ने प्रयागराज, अयोध्या से चलकर आ रहे श्रद्धालुओं को अपने हाथों से निःशुल्क भोजन कराया और जरूरत मन्दों में दवा भी उपलब्ध कराई। रोहनिया विधानसभा के मोहनसराय वाराणसी में महाकुंभ स्नान करने के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन हेतु इन दिनों काफी संख्या में भक्तजन पहुँच रहें हैं। उनकी सेवा कर लोग पुण्य कमाने में जुटे हुए हैं।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष/एमएलसी हँसराज विश्वकर्मा के साथ प्रमुख रूप से जयप्रकाश गुप्ता, फौजदार शर्मा, बाबू विश्वकर्मा आशीष सिंह, हरेराम कसौधन संत कुमार तिवारी, राजू प्रजापति, आलोक पांडेय, अजय विश्वकर्मा ,रामचंद्र सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।