गेस्ट हाउसों पर किराया सूची प्रदर्शित किए जाने के दिए कड़े निर्देश
श्रद्धालुओं से निर्धारित किराया से अधिक मूल्य कत्तई न ले, अन्यथा होगी कार्रवाई
वाराणसी। महाकुंभ के दौरान काशी आ रहे श्रद्धालुओं को होटल, पेइंग गेस्ट हाउस, होम स्टे, गेस्ट हाउसों में उचित मूल्य पर आवास आदि की व्यवस्था हो, उनसे किसी भी दशा में अधिक धनराशि न ली जाए और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए आदि सुनिश्चित कराए जाने हेतु जिलाधिकारी एस.राजलिंगम के निर्देश पर क्षेत्रीय मजिस्ट्रेटो के नेतृत्व में अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों की तीन टीम बनाकर व्यापक जांच कराई जा रही है।
रविवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) शांतनु कुमार सिनसिनवार ने भेलूपुर, सोनारपुर, अस्सी, भदैनी आदि क्षेत्र के दर्जनों पेइंग गेस्ट हाउस, होम स्टे, गेस्ट हाउसों का औचक निरीक्षण किया और संचालकों को हिदायत दी कि रेट सूची को प्रत्येक दशा में प्रदर्शित करें तथा किसी भी दशा में श्रद्धालुओं से अधिक धनराशि वसूल न की जाए। कई गेस्ट हाउस संचालकों द्वारा रेट सूची प्रदर्शित न किए जाने पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए चेतावनी दी की तत्काल सूची प्रदर्शित करें और दोबारा निरीक्षण में इसकी पुनरावृत्ति पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।