MENU

वृद्धजनों को एनडीआरएफ ने बताया कोरोना बचाव उपाय व काशी विश्वरनाथ मंदिर को किया सेनेटाइज



 12/May/20

चंदौली के कमलानगर स्थित ओल्ड ऐज होममें एनडीआरएफ की टीम ने जिला प्रशासन के सहयोग से बेसहारा वृद्धजनों के लिए कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया | एनडीआरएफ की टीम ने लगभग 60 बुजुर्गों को कोरोना वायरस संबंधी बचाव उपायों के बारे में बताया और साथ ही उनके दैनिक जीवन में वैयक्तिक स्वच्छता आदि के बारे में समझाया | इसके साथ ही एनडीआरएफ टीम ने ओल्ड ऐज होम के पूरे क्षेत्र को भी सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कर एरिया सेनिटायजेशन का भी कार्य किया | इन बेसहारा बुजुर्गों को नि:शुल्क मास्क वितरित करते हुए एनडीआरएफ की टीम ने कोरोना सुरक्षा उपायों की महत्ता को भी समझाया |

जागरूकता कार्यक्रम के तहत एनडीआरएफ ने सभी वृद्धजनों व आश्रम स्टाफ को वैयक्तिक स्वच्छता, हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया | इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ की टीम ने मास्क के प्रयोग तथा ओल्ड ऐज होम में दैनिक जीवन के दौरान कोरोना माहमारी संबंधी बरती जाने वालीं सावधानियों आदि के बारे में भी बताया |

श्री कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी, वाराणसी के मार्ग निर्देशन व डॉ. वीरेंद्र बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ विभाग के सहयोग से एनडीआरएफ की टीमें वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में सेनिटायज़ेशन का कार्य कर रही है | इसी क्रम में एनडीआरएफ टीम ने काशी विश्वनाथ मंदिर , मंदिर के आसपास के क्षेत्र और पहाड़िया स्थित विधुत विभाग मे सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर एरिया का सेनिटायज़ेशन भी कार्य किया |

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9651


सबरंग