मौनी अमावस्या के अवसर पर वाराणसी के समाजसेवी व ब्रेथ ईजी के वरिष्ठ श्वांस, एलर्जी एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस.के. पाठक ने अस्सी घाट पर जरूरतमंदों के बीच कम्बल, ऊनी कपड़े और भोजन का वितरण किया। यह आयोजन सर्दियों में ठंड से राहत पहुंचाने के लिए सुनिश्चित किया गया। ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी हमेशा समाज के प्रति अपनी सच्ची सेवाएं और सहायता प्रदान करता रहता है। इस प्रकार के कार्य समाज में एकता और मानवता की भावना को बढ़ावा देते हैं। ऐसे प्रयासों से लोगों की उम्मीदों और जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है। ब्रेथ ईजी द्वारा लग्भग 1000 से भी ज्यादा लोगो को भोजन, कम्बल एवं ऊनी कपड़े बाटे गए।
ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्यगण ने इसमें बढ़ चढ़ कर सहयोग प्रदान किया जिसमे सुनील उपाध्याय, अभिषेक केशरी, अश्वनी पाठक, दीपक कुमार, मनोज, आदि रहेI