वाराणसी। सनबीम स्कूल सारनाथ में कक्षा बारह के छात्र-छात्राओं की विदाई का समारोह 'प्रारम्भ' आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत कक्षा बारह के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में बिताये समय के स्मरणीय पलों को साझा किया तथा विद्यालय प्रबंधन एवं अध्यापक गण को उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह में चार चाँद लगा दिए। विदाई के अवसर पर छात्र-छात्राएँ बहुत भावुक हो गए। कक्षा बारह के छात्रों की प्रतिभा और प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत कई विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस श्रृंखला में दिव्यांश तिवारी को अर्जुन पुरस्कार, आर्या मिश्रा को मेटमॉर्फसिस पुरस्कार , सुनिधि गुप्ता को स्टीफेन हॉकिन्स पुरस्कार, प्रगति सिंह को अरुधंति पुरस्कार, एवी संस्कृति को डॉ राधाकृष्णन पुरस्कार, शाश्वत मिश्रा को स्पर्तन पुरस्कार, कार्तिक शर्मा को स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार, यशराज सिंह को मिस्टर फेयरवेल एवं अनन्या राय को मिस फेयरवेल पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के चेयर पर्सन डॉ. दीपक मधोक, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती भारती मधोक, डायरेक्टर श्रीमती अमृता बर्मन एवं ऑनरेरी डायरेक्टर हर्ष मधोक भी उपस्थित थे।
सनबीम शिक्षण समूह के चेयर पर्सन डॉ दीपक मधोक ने छात्रों को उनकी परीक्षाओं की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरन्तर प्रयास, परिश्रम और अनुशासन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। वाइस चेयरपर्सन श्रीमती भारती मधोक महोदया ने छात्रों को धैर्य और लगन के साथ मेहनत करते हुए बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दीं। डायरेक्टर श्रीमती अमृता बर्मन ने छात्रों को सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हुए जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन करने की शुभकामनाएँ दीं। ऑनरेरी डायरेक्टर हर्ष मधोक ने परीक्षाओं में उत्तम प्रदर्शन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानचार्या तनुजा सिंह ने छात्रों को विद्यालय की गरिमा को बनाए रखने की शपथ दिलाई तथा उज्ज्वल भविष्य एवं सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दीं।