MENU

मान मंदिर घाट के पास सवारी से भरी नाव पलटी, एनडीआरएफ टीम ने सभी को बचाया



 01/Feb/25

वाराणसी के मान मंदिर घाट के पास गंगा नदी में दो सवारी से भरी नावों की टक्कर हो गई, टक्‍कर इतनी जबरजस्‍त थी की जिससे एक नाव पलट गई। यह नाव वाराणसी के घाटों के दर्शनों हेतु 6 यात्रियों को लेकर जा रही थी। घटना के तुरंत बाद, गंगा नदी में तैनात एनडीआरएफ की टीम ने अपनी तत्परता और कुशलता का परिचय देते हुए तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक यात्री को सुरक्षित रूप से बचाकर किनारे पहुँचाया। वहीं, अन्य 5 यात्री भी स्वयं तैरकर सुरक्षित रूप से किनारे पर पहुँच गए।

एनडीआरएफ की टीम मनोज कुमार शर्मा, डीआईजी के मार्गदर्शन में, वाराणसी के सभी प्रमुख घाटों और गंगा नदी के मध्य भाग में इन्फ्लेटेबल रेस्क्यू बोट्स के माध्यम से चौबीसों घंटे सतर्कता बनाए हुए है। इस सतर्कता और निगरानी के परिणामस्वरूप, आज के त्वरित और प्रभावी बचाव अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सका।

एनडीआरएफ की टीम की तत्परता और निरंतर निगरानी यह सुनिश्चित कर रही है कि गंगा नदी के घाटों पर किसी भी अप्रत्याशित घटना का तत्काल समाधान किया जा सके, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा और सहायता सुनिश्चित हो सके।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7530


सबरंग