MENU

वीडिए उपाध्यक्ष के निर्देश पर जोन-2 वार्ड सारनाथ की प्रवर्तन टीम ने सिंहपुर में 3 अवैध निर्माण किया सील 



 31/Jan/25

वीडिए उपाध्यक्ष के द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में जोन-2, वार्ड-सारनाथ के अंतर्गत हृदयपुर, सिंहपुर में 02 अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही की गयी।

वार्ड-सारनाथ, हृदयपुर, सिंहपुर के अन्तर्गत अरूण कुमार वर्मा द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 900 वर्ग फीट के क्षेत्रफल में जी+1 तलों का निर्माण कर फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा था जिसपर पूर्व में नोटिस की कार्यवाही की गयी थी परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा कार्य निरंतर जारी रखने पर स्थल को आज दिनांक 31/01/2025 को सील किया गया।

वार्ड-सारनाथ, माँ वैष्णों कुटुम्ब विहार कालोनी, हृदयपुर, सिंहपुर के अन्तर्गत नीरज राय और राम बहादुर राय द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 850 वर्ग फीट के क्षेत्रफल में भूतल पर कालम का निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसे आज दिनांक 31/01/2025 को सील किया गया। मौके पर उपसचिव देवचंद राम, जोनल अधिकारी श्री प्रकाश कुमार एवं अवर अभियंता वर्तिका दुबे प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थित रहे।

वीडिए उपाध्यक्ष के द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8752


सबरंग