पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में कोरोना वायरस के रोकथाम के लॉकडाउन की इस विकट परिस्थिति में असली कोरोना योद्धाओं के रूप में डटे हैं डॉ. संजय राय और उनकी मेडिकल टीम।
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर वाराणसी में लॉकडाउन के दौरान फँसे हुए यूपी के ही दूसरे शहरों के लगभग 3500 स्टूडेंट्स व 3000 अन्य राज्यों के लोगों को विशेष मदद करते हुए पिछले 5 दिनों से लगातार ईपास जारी कर उन्हें उनके शहर भेजने की व्यवस्था की।
वाराणसी से अपने शहरों को जाने वाले स्टुडेंट्स और अन्य परिवारों का सक्रिय साहसी डाक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने मेडिकल जांच व इंफ़्रा रेड थर्मल स्कैनर से थर्मल स्कैनिंग कर उन्हें मेडिकल फिटनेस दिया।