MENU

रिश्‍तेदार पति-पत्‍नी के झगड़े में करते थे बीच-बचाव तो पति ने किया चाकू से हमला, लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार



 28/Jan/25

वाराणसी में कल 27.01.2025 को वाराणसी के लंका में तीन युवकों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाला शातिर अपराधी को थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है।

पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट में आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराधियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए आदेशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 28.01.2025 को लौटूबीर पुलिया के पास खाली स्थान से वांछित अभियुक्त रतन डोम पुत्र रामजीवन डोम निवासी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पास फुटपाथ में थाना लंका कमि. वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद हुआ। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त पूछताछ में बता रहा है कि मनोज मेरा दूर का रिश्तेदार है, जब कभी मेरा व मेरी पत्नी की आपस में नोकझोक होती थी तो मनोज व उसके परिवार वाले बीच बचाव करने लगते थे तथा बात बात में पुलिस को बुलाने की धमकी देते थे। इसी रंजिश को लेकर मैने मौका देखकर मनोज व उसके परिवार के सदस्यों पर चाकू से हमला कर दिया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, उनि अपराजित सिंह चौहान, स्वप्निल सिंह, विजय कुमार शुक्ला, उमेश कुमार गुप्ता मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3545


सबरंग